Breaking News

70 साल का हिसाब मांगने वाले नहीं दे रहे 8 साल का हिसाब, भाई को भाई से लड़ा रही भाजपा:गोविंद सिंह

डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी भाई को भाई से लड़ा रही है जबकि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो के नारे के साथ समाज को एकजुट करने का कार्य कर रही है।

जयपुर।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से बड़े-बड़े वादे कर सत्ता पाने वालों की सच्चाई जनता के सामने उजागर हो चुकी है। डोटासरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही ‘आजादी की गौरव यात्रा’ के राजस्थान की सीमा से प्रस्थान के समय शाहजहाँपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सत्तर साल का हिसाब मांगने वाले अपने शासन के 8 साल का हिसाब जनता को नहीं दे रहे हैं।

डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा, दालें, खाद्य तेल सहित सभी आवश्यकता की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है और 70 साल में बेरोजगारी दर सबसे ऊंची है। डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार देश में भय का माहौल बना हुआ है सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर जनता के बीच संकल्प लेकर जाना होगा तथा राहुल गांधी के आह्वान पर भारत जोड़ो की बात करनी होगी।

भाई को भाई से लड़ा रही भाजपा: डोटासरा
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी भाई को भाई से लड़ा रही है जबकि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो के नारे के साथ समाज को एकजुट करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए आवश्यक है कि 2024 में केन्द्र से राजग सरकार को हटाकर फिर से संप्रग सरकार बनाई जाए।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button