ममता बनर्जी की TMC नेताओं को चेतावनी, कहा- भ्रष्टाचार से रहें दूर, वरना होगी कार्रवाई

भ्रष्टाचार को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त रवैया अपनाते हुए पार्टी नेताओं को चेतावनी दी है कि वह किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसी भी नेता को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाएगा. ममता ने मिदनापुर कॉलेज मैदान में एक पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने इस पार्टी की स्थापना इस सपने के साथ की थी कि हमारी पार्टी भारत में सबसे अच्छी होगी. इसलिए मैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगी. पार्टी में कोई भी अपरिहार्य नहीं है. अगर मैंने किसी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के बारे में सुना, तो मैं उस व्यक्ति को पांच मिनट के भीतर पार्टी से निकाल दूंगी.’
टीएमसी अध्यक्ष ने जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘अमी नोई, अमरा (मैं नहीं, हम)’ कहने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को एक साथ काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह किसी जिले में प्रशासनिक बैठक के लिए जाती हैं, तो वह वहां बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा, ‘जमीन पर बैठने वाले कार्यकर्ता बड़े होते हैं न कि मंच पर बैठने वाले.’
ममता ने आगामी पंचायत चुनावों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों और नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत के बावजूद, टीएमसी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता टिकट वितरण से असंतुष्ट रहे. कई पार्टी पार्षद जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा और उनमें से कुछ को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
पार्टी नेताओं से लोगों के लिए काम करने की अपील करते हुए ममता ने कहा, ‘हम अपने कार्यों से नेता बनते हैं. मुझे वे नेता पसंद हैं, जो काम करते हैं. हमें आम आदमी के लिए अथक काम करना है और आम लोगों की मदद करनी है. असली नेता जनता के साथ खड़ा होता है.’
इस दौरान बनर्जी ने लड़कियों से आगे आकर पंचायत चुनाव लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लड़कियों को आगे आकर गांवों में काम करना चाहिए. हमारी टीम में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होना चाहिए. इसी तरह, छात्रों और युवाओं को आगे आना चाहिए क्योंकि वे पार्टी का भविष्य हैं.
अपनी सरकार के 11 साल पूरे होने पर मिदनापुर के लोगों को धन्यवाद देते हुए ममता ने कहा कि मिदनापुर संघर्ष की भूमि है, क्रांतिकारियों की भूमि है. मैं नौ अगस्त को बैठक के लिए मिदनापुर लौटूंगी.