ODI Rankings: टीम इंडिया के कप्तान को जोरदार झटका, उप कप्तान को भी ICC ने दी बुरी खबर, दोनों को हुआ नुकसान

मंगलवार को जारी ताजा रैकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना दोनों को ही नुकसान हुआ है. महिलाओँ की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दोनों ही भारतीय धुरंधर एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर है.
दुब
आईसीसी ने महिलाओं की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. मंगलवार को जारी ताजा रैकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना दोनों को ही नुकसान हुआ है. महिलाओँ की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दोनों ही भारतीय धुरंधर एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर है.
आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत के 716 रेटिंग अंक हैं जबकि स्मृति के उनसे दो अंक कम हैं. श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू 758 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (617 अंक) और सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर हैं. इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन 751 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं. ऑलराउंडर की सूची में भारत की दीप्ति 322 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं
.
बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने इस तरह सनथ जयसूर्या की बराबरी की जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले श्रीलंका के एकमात्र खिलाड़ी हैं. वह सितंबर 2002 से मई 2003 तक 181 दिन तक शीर्ष पर रहे. चामरी ने तीन मैच में दो शतक जड़े जिससे उनके छह स्थान का फायदा हुआ जिससे वह शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ने में सफल रहीं. मूनी 10 मई से शीर्ष पर थीं.