IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मिला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट; विराट की टीम से खेल चुके टिम डेविड पर खर्च की मोटी रकम

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस की टीम ने नीलामी के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर पर जमकर बोली लगाई है। टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि वह इस सीजन नहीं खेलेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। आईपीएल 2022 नीलामी के दूसरे दिन मुंबई ने टिम डेविड पर मोटी रकम खर्च की है।
सिंगापुर में जन्मे बल्लेबाज टिम डेविड को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। टिम डेविड का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। डेविड ने आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला है, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 1 रन बनाया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने सिंगापुर में जन्मे इस बल्लेबाज के लिए शुरुआती बोली लगाई और जल्द ही दो नए टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी का पाने के लिए मैदान में उतरे।
टिम डेविड एक बेहद सफल टी20 बल्लेबाज हैं और वह बीबीएल, पीएसएल और सीपीएल जैसी टी20 लीगों में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने 14 T20I खेले हैं और 46.5 के औसत और 158.5 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2022 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया था। मुंबई ने रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) को रिटने किया था।