खेल

DC vs CSK Playing XI : कोरोना की मार झेल रही दिल्ली कैपिटल्स के सामने चेन्नई की चुनौती, देखिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई अगर आज हारती है तो फिर वह मुंबई इंडियंस के बाद IPL 2022 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, दिल्ली अगर आज का मैच हारती है तो उसे अपने अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज शाम को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। लीग में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए चेन्नई को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। टीम अगर आज हारती है तो फिर वह मुंबई इंडियंस के बाद IPL 2022 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अगर आज का मैच हारती है तो उसे अपने अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स 10 में से 5 जीत और 5 हार के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह पहला मुकाबला होगा। दिल्ली की परेशानी यह है कि टीम लगातार कोरोना संक्रमित मामलों से जूझ रही है। चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले भी टीम का एक नेट गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स को कोरोना टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा और तब तक सभी खिलाड़ी कमरों में ही आइसोलेट रहेंगे।

CSK vs DC IPL Head to Head Records

दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 26 बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबल में उतर चुकी है। इन मुकाबलों में चेन्नई का दिल्ली के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। इसमें 16 बार चेन्नई को जीत मिली है जबकि दिल्ली के खाते में 10 जीत आए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस/ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह/शिवम दूबे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ/मनदीप सिंह, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल/रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button