मनोरंजन

आयुष्मान खुराना का हिन्दुस्तान को जिताने का मिशन शुरू, ‘अनेक’ का मोशन टीजर रिलीज

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अनेक का मोशन टीजर (Anek Motion Teaser) रिलीज हो गया है, जो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है

मुंबई

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आयुष्मान की फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है और जिस तरह से उनकी फिल्में समाज के किसी न किसी मुद्दे को उठाती हैं, उसकी खूब तारीफ भी होती है। आयुष्मान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अनेक (Anek) को लेकर चर्चा में हैं और फैन्स भी इसके लिए काफी एक्साइटिड हैं। फिल्म में आयुष्मान एक्शन अवतार में नजर आएंगे। ऐसे में अब अनेक का मोशन टीजर (Anek Motion Teaser) रिलीज हो गया है, जो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है।

जीतेगा कौन? हिंदुस्तान….
हथियारों और गोला-बारूद के साथ अपनी यात्रा पर निकले, आयुषमान के शब्द बेहद दमदार हैं, जिससे दर्शकों को फिल्म किस तरह की होने वाली है, इसका अंदाजा लगाने का मौका मिल जाता है। मोशन पोस्टर में वह कहते हैं, ‘हमारा देश अनेक हिस्सों से जुड़कर बना है, फिर क्यों कुछ हिस्से हमसे आज भी जुदा हैं…  अनेक रहे जब एक समान… हर हिस्से में हिंदुस्तान.. शांति के लिए मिशन शुरू! जीतेगा कौन? हिंदुस्तान।’

अंडरकवर पुलिस के किरदार में आयुष्मान
दर्शकों को सोशल मीडिया पर एक कोड निकालकर मोशन पोस्टर को बचाने के एक रोमांचक मिशन पर ले जाने के बाद, ‘अनेक’ के निर्माताओं ने आज आधिकारिक तौर पर पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया है। मिशन ने फैंस को भाग लेने के साथ एक उत्साह में डाल दिया, जो कि ‘अनेक’ कैंपेन की शुरुआत है। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में एक्टर पहली बार एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार के साथ निर्मित ‘अनेक’, भारत की महिमा को फिर से दिखाने का वादा करती है।

27 मई को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, ‘अनेक’ एक भारतीय के बारे में एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है जो उठेगा और भारत को जीत दिलाएगा। फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट के कुछ असाधारण लोकेशन्स पर की गई है। आयुष्मान खुराना की अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। याद दिला दें कि फिल्म में आयुष्मान के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button