कर्नाटक: ठेकेदार पाटिल की सुसाइड के बाद एक और कॉन्ट्रैक्टर आया तंग, रिश्वत को लेकर PMO को लिखा पत्र

यारीस्वामी का दावा है कि दोनों ने उनसे रिश्वत के तौर पर 30-40% कमीशन की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी रिश्वत देने की वजह से ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं। प्रोजेक्ट की कुल कीमत 15 लाख रुपये थी।
बेंगलुरु
कर्नाटक के कोप्पल शहर के एक ठेकेदार ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर उन्होंने पीएमओ को पत्र लिखा है। यारीस्वामी का दावा है कि दोनों ने उनसे रिश्वत के तौर पर 30-40% कमीशन की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी रिश्वत देने की वजह से ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं। प्रोजेक्ट की कुल कीमत 15 लाख रुपये थी। ठेकेदार का आरोप है कि अधिकारियों ने 40 फीसदी रिश्वत की मांग की।
ठेकेदार यारीस्वामी ने एक ठोस कचरा प्रबंधन निपटान यूनिट स्थापित की थी। उन्होंने कहा, “मैंने इसके लिए सामग्री की आपूर्ति की थी। उन्होंने करीब 4 लाख का भुगतान किया था। उन्होंने कहा कि काम पर आगे बढ़ो और हम तुम्हें परेशान नहीं करेंगे। लेकिन बाद में उन्होंने मुझसे एक प्रतिशत भुगतान करने को कहा। मैंने कहा नहीं, मेरा भुगतान कर दो और मैं काम खत्म कर दूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया और खुद डिस्पोजल यूनिट पर छत लगा दी।”
‘पहले कहा गया कि कमीशन की जरूरत नहीं’
यारीस्वामी ने कहा, “शुरू में उन्होंने कहा कि किसी कमीशन की जरूरत नहीं है और मुझे काम जल्दी खत्म करने के लिए कहा। बाद में जब पेमेंट जारी किया जा रहा था तो उन्होंने एक प्रतिशत मांगा। मैं उन पर कैसे भरोसा करूं? एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर ने पैसे मांगे। मैंने फोन पे के माध्यम से शुरुआती 12,000 और नकद में 20,000 भेजे हैं। वे मुझे परेशान कर रहे हैं। वे 30% रिश्वत की मांग कर रहे हैं और कुल कमीशन 40% हो जाता है।”
ठेकेदार संतोष पाटिल ने तंग आकर की आत्महत्या
ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के बाद यह मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कर्नाटक राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज (RDPR) मंत्रालय के अधिकारियों पर प्रोजेक्ट्स के लिए रिश्वत लेना का आरोप लगाया था। कर्नाटक भाजपा के मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल 11 अप्रैल को उडुपी शहर के एक लॉज में मृत पाए गए।