खेल

BCCI ने रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में किया बदलाव, दो दिन की देरी से शुरू होंगे नॉकआउट मैच

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच दो दिन की देरी से शुरू होंगे।

नई दिल्ली

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच दो दिन की देरी से शुरू होंगे। क्वार्टरफाइनल मुकाबले 6 जून से खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल 14 जून से और फाइनल 22 जून को खेला जाएगा।

बेंगलुरू रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करने वाला है। पहले क्वार्टरफाइनल 4 जून से शुरू होने वाले थे और फाइनल 20 जून को खेला जाना था। रणजी ट्राफी का लीग चरण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले खेला गया था और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कहा था कि नॉकआउट इस लुभावनी टी20 लीग के बाद खेले जायेंगे।

चार क्वार्टरफाइनल 6 से 10 जून तक खेले जायेंगे। पहले क्वार्टरफाइनल में बंगाल का सामना झारखंड से होगा। दूसरे क्वार्टरफाइनल में 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई की भिड़ंत उत्तराखंड से होगी, जबकि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच तीसरा क्वार्टरफाइनल खेला जायेगा। चौथे क्वार्टरफाइनल में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम आमने सामने होंगी।

दो सेमीफाइनल 14 से 18 जून तक खेले जायेंगे, जबकि प्रतिष्ठित घरेलू चैम्पियनशिप का फाइनल 22 जून को होगा।

नॉकआउट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :

क्वार्टरफाइनल : 6 से 10 जून

पहला क्वार्टरफाइनल : बंगाल बनाम झारखंड

दूसरा क्वार्टरफाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड

तीसरा क्वार्टरफाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश

चौथा क्वार्टरफाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

सेमीफाइनल : 14 से 18 जून

फाइनल : 22 से 26 जून

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button