दिल्ली

शरीर के अब इस अंग पर हमला कर रहा कोरोना! डॉक्टर्स बोले- कई मरीजों में दिखेडायरिया के लक्षण !

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases in India) के लगातार सामने आ रहे हैं.इस बीच डॉक्टर्स का कहना है कि, ज्यादातर केस में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. जो लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं उनमें पेट से जुड़ी समस्या जैसे डायरिया देखने को मिल रही है. इस तरह के लक्षण वाले कई मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इनके अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम है. वे लोग जो पहले से ही किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें ही हॉस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases in India) के बढ़ते मामलों ने सरकार समेत हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि लगातार सामने आ रहे कोविड-19 (Covid-19) के मामलों के बीच डॉक्टर्स का कहना है कि, ज्यादातर केस में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर निखिल मोदी ने कहा कि, पिछले 10 दिनों में दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. लेकिन ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण देखने को मिले. संक्रमण की रोकथाम के लिए उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि, लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए और अगर केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो अतिरिक्त सावधानियां बरतने की जरूरत होगी.

डॉ निखिल मोदी ने कहा कि, जो लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं उनमें पेट से जुड़ी समस्या जैसे डायरिया देखने को मिल रही है. इस तरह के लक्षण वाले कई मरीज सामने आ रहे हैं. लेकिन इनके अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम है. वे लोग जो पहले से ही किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें ही हॉस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है.

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी बच्चों के वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि, यह बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि अगर किसी का टीकाकरण नहीं होता है तो वह इस वायरस का सहायक बन सकता है. जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ उन लोगों के संक्रमित होने पर यह वायरस उनके शरीर में और विकसित होगा. इससे नए म्यूटेशन का खतरा बढ़ जाएगा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार हर रोज कोरोना के 2 हजार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 2927 और मंगलवार को 2483 था. नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने कहा कि, संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता है और हमें टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की अपनी रणनीति को अपनाना चाहिए, जैसा कि हमने कोरोना की अन्य लहरों में किया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button