मनोरंजन

यशराज मुखाटे के लिए अजय देवगन बने रैपर, Runway 34 का नया वीडियो रिलीज

मुंबई

अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34‘ रिलीज होने वाली है। उससे पहले फिल्म को जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म का एक रैप सॉन्ग आया है जिसका म्यूजिक यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने दिया है। यशराज मुखाटे टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया‘ के एक सीन से बनाए गए वीडियो से मशहूर हुए। इसके बाद उन्होंने शहनाज गिल के डायलॉग से रैप बनाया था। यशराज ने शहनाज के साथ मिलकर भी एक गाना रिलीज किया था। सोमवार को ‘रनवे 34‘ का एक रैप गाना रिलीज किया गया जिसमें अजय देवगन के डायलॉग हैं।

अजय को ऐसे मनाया

वीडियो में अजय और यशराज म्यूजिक वीडियो एडिटिंग रूम में बैठे रहते हैं। अजय कहते हैं, ‘यशराज एक ट्रैक बनाते हैं, रनवे 34 आ रही है।‘ यशराज जवाब देते हैं, ‘बिल्कुल कर सकते हैं सर, ऐसा करते हैं शुरू करते हैं और उसमें डायलॉग डाल देते हैं।‘ अजय मना करते हैं तो यश उन्हें समझाते हैं कि ‘डायलॉग पर रील बनेगा, मजा आएगा, लोग डायलॉग पर नाचते हैं।‘ अजय कहते हैं, ‘जो मैं बोल रहा हूं वो कर रहा ना।‘ आगे वह कहते हैं, ‘बना ना जो मैं बोल रहा हूं।‘

रैपर बने अजय देवगन

आगे यशराज गाना गाते हैं। बीच में अजय का डायलॉग आता है, ‘जलाया तो नहीं ना‘ उनका यह डायलॉग फिल्म का है। आगे गाने में अजय रैप गाते हैं। आखिर में अजय करते हैं, ‘डन माइंड ब्लोइंग।‘

मजेदार है वीडियो

यशराज ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यह काफी मजेदार था। अजय देवगन सर ने मेरे द्वारा बनाए गए ट्रैक में पहली बार रैप सेक्शन किया। क्या यह पागलपन नहीं है? 29 अप्रैल को रनवे 34 को रिलीज हो रही है।‘

सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

बता दें कि ‘रनवे 34‘ साल 2015 में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button