मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू के बीच भी हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई! खंडवा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्रवार रात हथियारों के तीन सौदागर खंडवा के दूध तराई इलाके पहुंचने वाले हैं। सूचना पर टीआई ईश्वर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
,खंडवा।
मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद अभी तक कर्फ्यू जारी है। यहां हुई हिंसा के बाद पुलिस के आला अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि उनकी नाक के नीचे से हथियारों के सौदागर हथियार सप्लाई कर रहे हैं। बुधवार को हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन लोगों को खंडवा पुलिस ने अरेस्ट किया है। ये खरगोन से पिस्टल लेकर खंडवा पहुंचे थे। इनमें खंडवा नगर निगम का एक रात्रिकालीन सफाई कर्मचारी भी शामिल है। मोघट पुलिस ने खंडवा के दूध तलाई इलाके से इन आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से बाइक और दो पिस्टल जब्त की गई है।
खंडवा सीएसपी ललित गठरे के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्रवार रात हथियारों के तीन सौदागर खंडवा के दूध तराई इलाके पहुंचने वाले हैं। सूचना पर टीआई ईश्वर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खंडवा के आकाश, होशंगाबाद के नितिन उर्फ राज और सुमित के रूप में हुई है। आकाश बाकी दोनों आरोपियों को बाइक से लेकर गलियों से होता हुआ स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी बीच तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर दो पिस्टल और बाइक जब्त कर ली हैं। इस गैंग का सरगना नितिन उर्फ राज है। जांच में सामने आया कि आकाश खंडवा नगर निगम में रात्रिकालीन सफाई कर्मचारी है।
नागपुर में करने जा रहे थे डिलिवरी
मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन में दंगे के बाद कर्फ्यू लगा होने की वजह से नितिन और आकाश ने प्लान बनाया था कि वे बाइक से हथियारों की डिलीवरी लेकर जाएंगे। इसके बाद वे खंडवा से होते हुए नागपुर में ग्राहक को पिस्टल बेचने जा रहे थे। नितिन ने एक पिस्टल 15 हजार में खरीदता था और उसे 30 हजार तक में बेच देता था। एसपी ललित गठरे ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।