IPL 2022: अब मुंबई को लेटलतीफी पड़ सकती है भारी, लखनऊ के खिलाफ देर से ओवर किए तो बैन होंगे रोहित शर्मा

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। टीम लगातार पांच मैच हार गई है। इस बीच रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है।
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) मुंबई इंडियंस के लिए अबतक निराशाजनक रहा है। टीम जीत के लिए तरस गई है। पंजाब किंग्स (PBKS) से बुधवार को हारने के बाद टीम को बड़ा झटका तब लगा जब स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 24 लाख और बाकी खिलाड़ियों पर छह-छह लाख रुपये का जुर्माना लगा। पांच बार की चैंपियन फेंचाइजी लगातार पांच मैच हार गई है। अब उसका अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से है। अब टीम के पास गलती की गुंजाइश नहीं है। इस सीजन में अगर टीम एक बार और स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करती है तो कप्तान रोहित शर्मा पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा।
आईपीएल की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया, “13 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस पर जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख रुपये और प्लेइंग इलेवन में बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (इनमें से जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि कि इस सीजन में दूसरी बार मुंबई टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। इससे पहले रोहित पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में इसके के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। तीसरी बार ऐसा होने पर उन्हे एक मैच के लिए बैन किया जा सकता है।
स्लो ओवर रेट का नियम- स्लो ओवर ओवर रेट के नियमों के अनुसार पहली बार गलती करने पर कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। दूसरी बार गलती करने पर कप्तान पर 24 लाख और प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) का जुर्माना लगता है। तीसरी बार गलती होने पर टीम कप्तान पर 30 लाख रुपये और एक मैच का बैन लगता है। इसके अलावा प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या 50 फीसदी मैच फैस का जुर्माना लगाया जाता है।
लगातार पांचवीं हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी, लेकिन टीम 12 रन से चूक गई । उन्होंने कहा ,‘‘ हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा, लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा। उन्होंने शानदार खेल दिखाया।’’
रोहित ने आगे कहा ,‘‘अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है। हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे, लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ। एक समय हम जीत की ओर बढ रहे थे, लेकिन लय कायम नहीं रख पाये, जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था । हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।”
जब युवा डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंद में 49 रन) और एनटी तिलक वर्मा (20 गेंद में 36 रन) क्रीज पर थे तब जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था। हालांकि, पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी दो गेंद पर छक्के खाने वाले ओडियन स्मिथ ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये। इनमें से दो विकेट आखिरी ओवर में आए। मुंबई को अब एलिमिनेशन से बचने के लिये नौ में से आठ मैच जीतने होंगे और उसकी कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए ऐसा मुश्किल लग रहा है।