मनोरंजन

उर्फी जावेद ने ब्रालेट में दिखाया बोल्ड अवतार, बालों में इतने पिन्स देखकर लोग हुए हैरान

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी वो सेफ्टीपिन से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी कुछ और। उर्फी नए लुक में हाफ टी-शर्ट पहने हुए दिख रही हैं।

नई दिल्ली

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से चर्चा में आ जाती हैं। उर्फी अपने अलग और स्टाइलिश लुक्स से लोगों के हैरान कर देती है। इस बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ जब उर्फी ने ब्रालेट में फोटोज शेयर कर दी। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वो व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट और ब्लैक कलर की ब्रालेट पहने दिख रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है। उर्फी जावेद इस लुक में बोल्ड लुक दे रही हैं। स्टाइलिश लुक के अलावा उर्फी का हेयर लुक भी हैरान करने वाला है।

खूब सारे पिन लगाकर बनाया हेयर लुक

उर्फी जावेद ने ब्रालेट लुक के साथ हैरान करने वाला हेयरस्टाइल बनाया है। उन्होंने बालों को खुला रखा है और उसमें खूब सारे व्हाइट हेयर पिन्स लगाए हैं। उनके हेयर लुक को लेकर लोग सोच में पड़ गए है कि आखिर ये क्या है। उर्फी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हेयरस्टाइल देखने के लिए आगे देखें।’

फिर से हुईं ट्रोल

उर्फी जावेद के इस अनोखे फैशन और हेयर लुक को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा- ‘इसने अब अपनी टी-शर्ट ही काट दी।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा- ‘ये क्या हेयरस्टाइल है, समझ नहीं आ रही।’ कुछ ने लिखा- ‘दीदी के सिर पर इतने बाल नहीं है, जितने पिन हैं

पहले पहनी थीं सेफ्टीपिन से बनी ड्रेस

खैर, ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ट्रोल हो रही हैं। इसके पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सेफ्टीपिन से बनी ड्रेस पहनी थी। सेफ्टीपिन से बनी ड्रेस के नीचे उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी थी। इस वीडियो पर भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button