चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शतक, विल ने रचा इतिहास, पाकिस्तान से रचिन रवींद्र की चोट का बदला भी लिया

NZ vs PAK Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इतिहास रच दिया है.
- न्यूजीलैंड के विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया.
- यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक है.
- 30 साल के विल यंग का यह चौथा वनडे शतक है.
नई दिल्ली.
न्यूजीलैंड के विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इतिहास रच दिया है. विल यंग इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तब शतकीय पारी खेली जब उनकी टीम 73 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. यह विल यंग के वनडे करियर का चौथा शतक है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. कराची में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के तीन विकेट 73 रन के भीतर झटक लिए. दबाव के इन पलों में विल यंग ने न्यूजीलैंड का मोर्चा संभाला. उन्होंने शानदार शतक बनाकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.
विल यंग ने 106 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान टॉम लेथम के साथ 118 रन की साझेदारी की. नसीम शाह ने शतकवीर विल यंग को आउट कर इस खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा. विल यंग छक्का लगाने की कोशिश में मिड विकेट पर लपके गए. उन्होंने 113 गेंद में 107 रन बनाए.
दिलचस्प बात यह है कि विल यंग की न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं रहती है. उन्हें इस मैच में खेलने का मौका रचिन रवींद्र की जगह मिला है, जो ट्राई सीरीज में चोटिल हो गए थे. रचिन पाकिस्तान के खिलाफ कैच लेने की कोशिश कर रहे थे, तब गेंद सीधे उनके माथे में लगी. रचिन इस चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के फैंस विल यंग के इस शतक को पाकिस्तान से बदला भी मान रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस का मानना था कि रचिन रवींद्र को खराब रोशनी की वजह से चोट लगी थी.