देश

BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्‍त किए, जानें किसे मिली किस राज्‍य की जिम्‍मेवारी..

यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Polls 2022) को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा है.

नई दिल्‍ली : 

Assembly Polls 2022: पांच  राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने चुनाव प्रभारियों नियुक्त कर दिए हैं. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश (UP) के लिए धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर  और विवेक ठाकुर को चुनाव प्रभारी नियुक्‍त किया गया है. यूपी से ही लगे उत्‍तराखंड में प्रह्लाद जोशी, लॉकट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह चुनाव प्रभारी होंगे. इसी तरह पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत, गोवा में देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में भूपेन्द्र यादव चुनाव प्रभारी होंगे.

यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Polls 2022) को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा है. योगी आदित्‍यनाथ इस समय अपनी पार्टी में ही असंतोष का सामना कर रहे हैं, जिसे दूर करने की कोशिश में दिल्‍ली का शीर्ष नेतृत्‍व जुटा हुआ है. राज्‍य में सत्‍तारूढ़ बीजेपी को इन चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कड़ा मुकाबला मिल सकता है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्‍य की 430 विधानसभा सीटों में से 300 को (जीत के लिहाज से) टारगेट कर रही है. उन्‍होंने कुछ माह पहले दावा किया था कि राज्‍य की जनता अब बदलाव के मूड में है और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close