देश

RTI कार्यकर्ता की पहले ही कर दी गई थी हत्‍या, अब बेटा खुद को आग के हवाले कर तीसरी मंजिल से कूदा

RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्‍या कर दी गई थी. अब उनके बेटे ने हतप्रभ कर देने वाला कदम उठाया है.

RTI एक्टिविस्‍ट विपिन अग्रवाल की अपराधियों ने हत्‍या कर दी थी. पुलिस इस मामले में हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरटीआई कार्यकर्ता के परिजन इस हत्‍याकांड की साजिश रचने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. विपिन अग्रवाल के बेटे रोहित ने इसी मांग को लेकर खौफनाक कदम उठाया है.

 

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण).

बिहार के पूर्वी चंपारण से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है. दिवंगत RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के बेटे ने खौफनाक तरीके से अपनी ही जीवनलीला को समाप्‍त करने की कोशिश की है. RTI कार्यकर्ता के बेटे ने पहले खुद को आग के हवाले किया फिर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में शख्‍स बुरी तरह से झुलस गया. उन्‍हें गंभीर अवस्‍था में परिजनों ने मोतिहारी के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया है. पिता की हत्या मामले में न्याय न मिलने से वह सदमे में था. हरसिद्धि के चर्चित RTI कार्यकर्ता विपिन की 24 सितम्बर को हत्‍या कर दी गई थी. हरसिद्धि ब्लॉक गेट पर दिनदहाड़े अपराधियो ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी थी.

जानकारी के अनुसार, RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या से सदमे में चल रहे उनके बेटे रोहित ने आत्महत्या का प्रयास किया है. रोहित पुलिस की कार्रवाई से नाखुश हैं. उन्‍होंने गुरुवार को सुबह से शाम तक SP कुमार आशीष से मिलने की कोशिश करते रहे. संतोषजनक जबाब न मिलने पर घर पहुंचे रोहित ने आत्महत्या का प्रयास किया. रोहित ने घर के सामने एक तीन मंजिला निजी नर्सिंग होम की छत पर पहले खुद को आग के हवाले किया फिर वहीं से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना के तत्काल बाद परिजनों ने आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे रोहित को मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस पर अभद्र व्‍यवहार करने का आरोप
बताया जाता है कि रोहित पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए सुबह ही एसपी कार्यालय पहुंचे थे. आरोप है कि एसपी के न मिलने पर उनके ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्‍यवहार किया. इसके बाद एसपी रोहित से मिले, लेकिन एसपी की ओर से रोहित को संतोषजनक जबाब नहीं मिला. आरटीआई कार्यकर्ता दिवंगत विपिन अग्रवाल के पिता और आत्महत्या का प्रयास करने वाले रोहित के दादा विजय अग्रवाल ने बताया कि एसपी ने अरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है. उन्‍होंने बताया कि हत्या के 5 महीने गुजरने पर साजिश रचने वालों को गिरफ्तार करने की मांग पर रोहित अड़ा रहा.

पुलिस को दी थी चेतावनी
विजय अग्रवाल ने बताया कि सदमे में चल रहे रोहित ने फोन कर 15 मिनट में पुलिस को कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, ऐसा नहीं होने पर रोहित ने शरीर में आग लगा कर तीन मंजिला नर्सिंग होम की छत से कूद गया. छत से कूदने के पहले रोहित ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए थे. दादा विजय अग्रवाल ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध रोहित ने आत्मघाती कदम उठाया है. मालूम हो कि 24 सितंबर 2022 को हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय से निकलते समय दिनदहाड़े दिन के करीब 12 बजे बाइक सवार हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि हत्या के पीछे हरसिद्धि बाजार में स्थित व्‍यवसायी की करोड़ों रुपये की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्‍जा करना था. इस जमीन पर कई बहुमंजिली इमारत और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने हुए हैं. विपिन ने सूचना का अधिकार कानून के सहारे इसका खुलासा किया था.

आंखों की किरकिरी बन गए थे आरटीआई कार्यकर्ता
आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल सफेदपोश माफिया और व्यवसायियों की आखों की किरकिरी बन गए थे. बताया जाता है कि इन्‍हीं कारणों से विपिन अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिजन न्याय की मांग को लेकर कई बार हरसिद्धि में अरेराज बेतिया सड़क को जाम कर धरना दिया था. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन परिजन हत्या के पीछे के सफेदपोश माफिया और व्यवसायियों के गठजोड़ का खुलासा करने और इनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button