देश

यूपी चुनाव:एक एग्जिट पोल उत्‍तर प्रदेश में दे रहा बीजेपी को सिर्फ 151 सीटें, तेजस्‍वी बोले- भाजपा खाएगी एग्जिट पोल का लड्डू

 एग्जिट पोल उत्‍तर प्रदेश में दे रहा बीजेपी को सिर्फ 151 सीटें, तेजस्‍वी बोले- भाजपा खाएगी एग्जिट पोल का लड्डू

लखनऊ

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि एग्जिट पोल्स का अब कोई वजूद नहीं है, 10 मार्च को एग्जिट पोल्स झूठे साबित होंगे। हालांकि इनके विपरीत यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है।

यूपी समेत पांचों राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भाजपा और दूसरे दलों को लेकर आ रहे एग्जिट पोल की चर्चाएं नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। अधिकतर एग्जिट पोलों में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार आ रही है, लेकिन एक अन्य एग्जिट पोल ऐसा है, जिससे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।

देशबंधू के एग्जिट पोल में बताया गया है कि भाजपा और सहयोगी दलों को अधिकतम 150 सीटें ही मिलेंगी, जबकि समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों को 244 सीटें मिल सकती हैं। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल इस एग्जिट पोल से समाजवादी पार्टी को खुशी मिल सकती है। एग्जिट पोल पर कई लोग अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “एग्जिट पोल का लड्डू भाजपा को खाने दीजिए, 10 मार्च को असली लड्डू अखिलेश जी खाएंगे। बिहार चुनाव में भी एग्जिट पोल में आरजेडी की सरकार बन रही थी।”

दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि एग्जिट पोल्स का अब कोई वजूद नहीं है, 10 मार्च को एग्जिट पोल्स झूठे साबित होंगे। हालांकि इनके विपरीत यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने 2017 में भी हमें बहुमत दिया था और 2022 में भी जनता हमें पूर्ण बहुमत दे रही है। कहा कि जनता ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के कार्यों पर अपनी मोहर लगा चुकी है।

कहा कि अभी यह एग्जिट पोल है, इसके बाद जो इग्जैक्ट पोल के नतीजे आएंगे, उसमें हम 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। कहा कि हमने लोगों को जीविका दी, राशन दिए, सरकारी नौकरियां दीं, महिलाओं को सुरक्षा दी। कोरोना काल में हमने लोगों को खाना और काम दिए। इन सबका नतीजा सामने आएगा और सरकार को जनता का समर्थन मिलेगा।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को उप्र की जनता दस मार्च को समाप्तवादी पार्टी बना देगी। उन्होंने ट़वीट किया, ” एग्जिट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है, मतलब उप्र की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्तवादी पार्टी बना रही है।”

एग्जिट पोल के दावों से सहमति जताते हुए मौर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि 10 मार्च को सच्चाई सबके सामने आ जाएगी और अखिलेश यादव का एक बार फ‍िर अहंकार चूर चूर हो जाएगा। इसके पहले भी उन्होंने 2017 और 2019 में दावे किये थे लेकिन उप्र की देवतुल्य जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button