खेल

आर अश्विन ने किया कमाल, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के क्लब में हुए शामिल

नई दिल्ली

टीम इंडिया के प्रीमियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ अब इस क्लब से निकल गए हैं। मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान आर अश्विन ने ये सफलता हासिल की है।

मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैसे ही आर अश्विन ने पथुम निसंका को 6 रन के निजी स्कोर पर चलता किया, वैसे ही वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें नंबर के गेंदबाज बन गए। वे एक तरह से अब नौवें नंबर के भी गेंदबाज हैं, क्योंकि इतने ही विकेट कपिल देव के भी नाम हैं।

मौजूदा समय में आर अश्विन 434 विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटका चुके हैं। इस मामले में उन्होंने रंगना हेराथ को पीछे छोडा है, जिन्होंने 433 विकेट इस प्रारूप में चटकाए थे। वहीं, कपिल देव ने भारत के लिए काफी समय पहले 434 सफलताएं हासिल की थी। ऐसे में आर अश्विन अगर एक और विकेट चटका देते हैं तो वे दुनिया के 9वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आर अश्विन से ज्यादा सिर्फ अनिल कुंबले ने भारत के लिए 619 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल, आर अश्विन और कपिल देव के टेस्ट विकेटों की संख्या 434-434 है। वे जल्द कपिल को पछाड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button