UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य ही नहीं हैं अकेले, पिछले 1 महीने में इन 13 नेताओं ने भी दिया है BJP को झटका

UP में पिछले एक महीने में कई भाजपा नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है. चुनावी समय में इन नेताओं का रूठकर सपा को अपना बनाना, भाजपा के लिए कई तरह से नुकसानदेह हो सकता है. आने वाले दिनों में भी कई नेताओं के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं.
पिछले एक महीने में कई भाजपा नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है.
लखनऊ.
प्रदेश में चुनावी दंगल पूरी तरह से शुरू हो चुका है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हर पार्टी में कई तरह की हलचलें चल रही हैं. मंगलवार को कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा इस कड़ी में अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल थी. मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से वे सभी नेता विश्वास से भर गए हैं जो भाजपा का साथ छोड़ना चाहते हैं. लगातार इस्तीफों को लेकर खबरें आ रही हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पिछले एक महीने में किन नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ा है…
भाजपा के 13 नेता जिन्होंने बदला पाला और अब सपा में
1. राधा कृष्ण शर्मा, बदायूं जिले के बिल्सी से भाजपा विधायक
2. राकेश राठौर, सीतापुर से भाजपा विधायक
3. माधुरी वर्मा, बहराइच के नानपारा से विधायक
4. जय चौबे, संतकबीरनगर विधायक
5. राम इकबाल सिंह, बलिया की चिलकलहर के पूर्व विधायक
6. जय प्रकाश पांडे, प्रदेश प्रवक्ता
7. अशोक कुमार वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री
8. शशांक त्रिपाठी, भाजपा के टिकट पर प्रयागराज से लड़ चुके हैं चुनाव
9. कांति सिंह, बीजेपी के पूर्व एमएलसी
10. ब्रजेश मिश्रा, प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक
11. रमाकान्त यादव, आजमगढ़ से पूर्व सांसद
12. राकेश त्यागी, बुलंदशहर जिला पंचायत सदस्य
13. हेमंत निषाद, आगरा
जिस तरह से चुनावी माहौल इस समय दिख रहा है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस समय चुनावी मैदान में सिर्फ सपा और भाजपा ही हैं. ऐसे में सपा लगातार कोशिशे कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा भाजपाईयों को तोड़कर अपने खेमें शामिल कर सके.
गौरतलब है कि प्रदेश में सात चरणों में चुनाव दस फरवरी से शुरू होंगे. इसके तहत 10, 14, 20, 23 फरवरी और 3, 7 मार्च को चुनाव होंगे. पहले चरण में चुनाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में होंगे. इसके बाद धीरे धीरे पूर्वी यूपी में चुनाव होंगे. बता दें कि पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.