दिल्ली में मंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ अब यहां कर सकते हैं शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना (LG VK Saxena) ने सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (VCIMS) पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए आप रिश्वत और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं.
नई दिल्ली.
दिल्ली सरकार के अधिकारी, मंत्री, विधायक, पार्षद, आईएएस और आईपीएस के खिलाफ अब आम आदमी भी शिकायत दर्ज करा सकता है. दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना (LG VK Saxena) ने सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (VCIMS) पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए आप रिश्वत और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को नाम गुप्त रख कर दर्ज करा सकते हैं. एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि इस पोर्टल के जरिए अब दिल्ली में भ्रष्टाचार पर नकेल कसा जाएगा. बता दें कि इस पोर्टल पर अब दिल्ली के आम नागरिक दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमएसी, डीडीए, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सरकार के अन्य स्वायत्त संगठनों या उनके किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे.
एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि आम लोगों की शिकायतें दर्ज करने के साथ-साथ यह पोर्टल ब्लैकमेल करने वालों की झूठी शिकायतों को भी रोकेगा. हालांकि, इस पोर्टल पर फर्जी जानकारी देने पर शिकायतकर्ता पर कार्रवाई भी होगी. इस पोर्टल पर शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पोर्टल पर वास्तविक शिकायतें ही आ सके. एलजी ने गुरुवार को http//www.vcims.delhi.gov.in एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए किसी भी शख्स को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आई कार्ड मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत करना होगा. शिकायतकर्ता की जानकारी मोबाइल नंबर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद अब गुमनाम या बिना नाम वाली शिकायतों का आना खत्म हो जाएगा. अब शिकायतकर्ता की पहचान सिस्टम में दर्ज हो जाएगी.
भ्रष्टाचार पर कसेगा लगाम
दिल्ली के एलजी ने कहा है कि यह प्रणाली सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग के मामलों के सभी मामलों शिकायत दर्ज कराने के लिए एक मंच प्रदान करती है. शिकायत के बाद संबंधित एजेंसी उस विभाग या उस विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा सकेगी और भ्रष्ट अफसरों को रंगे हाथ पकड़ पाएगी.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचार को लेकर कई तरह के टोल फ्री नंबर जारी कर चुके हैं. दिल्ली के अस्पतालों से लेकर एमसीडी और सरकारी भवनों में कई तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार की तरह-तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब एक सेंट्रल पोर्टल सभी विभागों के लिए जारी किया गया है. इसमें दिल्ली पुलिस, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली सरकार सहित दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विभागों के लोग शामिल हैं.