Breaking News

एक लोक कल्याणकारी सरकार को कभी भी पूंजीवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।:वरुण गांधी

एक बार फिर सरकार की नीतियों के खिलाफ बोले वरुण गांधी, पूंजीवाद को बढ़ावा देने का किया विरोध…

भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार की निजीकरण की नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि केवल बैंकों और रेलवे के निजीकरण से ही पांच लाख कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि एक लोक कल्याणकारी सरकार को कभी भी पूंजीवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
पूंजीवाद को बढ़ावा कभी नहीं दे सकती : वरुण गांधी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा लोक सभा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार की निजीकरण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, केवल बैंक और रेलवे का निजीकरण ही पांच लाख कर्मचारियों को ‘जबरन सेवानिवृत्त’ यानि बेरोजगार कर देगा। समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें। वरुण गांधी ने लोक कल्याणकारी सरकार की अवधारणा के बारे में बताते हुए आगे कहा, सामाजिक स्तर पर आर्थिक असमानता पैदा कर एक ‘
तीन चरणों के हो चुके हैं मतदान
प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। तीन चरणों के लिए मतदान हो चुका है। ऐसे में प्रदेश के ही एक संसदीय क्षेत्र पीलीभीत से भाजपा के टिकट पर सांसद बने वरुण गांधी द्वारा लगातार किए जा रहे ट्वीट और बयानों से भाजपा के लिए लगातार असहज स्थिति पैदा हो रही है। हालांकि वरुण गांधी के तेवर को देखते हुए यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि वो अब पीछे हटने को तैयार नहीं है ।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button