ईशान किशन को उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया, वेंकटेश अय्यर को लेकर राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताते हुए पूरी सीरीज में मौका दिया। जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच से ईशान किशन और बाकी युवा खिलाड़ियों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे।
राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ”ईशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। यहां तक कि रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं। वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे।”
टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने सीरीज के दौरान फीनिशर की अहम भूमिका निभाई और आखिरी टी20 में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। अय्यर के इस परफॉर्मेंस से द्रविड़ काफी खुश नजर आए।
कोच ने कहा, ”हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है।”
द्रविड़ ने कहा, ”इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखायी दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा।”
वेंकटेश ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिये।