खेल

इंग्लैंड को अपने खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना चाहिए, मिकी आर्थर ने बताई दमदार वजह

नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड को अपनी टेस्ट टीम में सुधार करने के लिए अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने से रोकना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम आलोचनाओं के घेरे में आ गई और इसी कारण मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड, बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प और प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को हटा दिया गया।

पिछले साल के अंत में श्रीलंका के कोच के रूप में पद छोड़ने के बाद इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर में क्रिकेट प्रमुख का पद संभालने वाले मिकी आर्थर ने कहा कि हाल के वर्षों में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए काउंटी क्रिकेट को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। द टाइम्स से बात करते हुए आर्थर ने कहा है, “इंग्लैंड ने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं। यदि आप दोष देना चाहते हैं, तो आप इसे वहीं रख सकते हैं। काउंटी क्रिकेट को दोष नहीं देना है।”

उन्होंने आगे कहा, “इतने लंबे समय से काउंटी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का वास्तव में अच्छा निर्माता रहा है। मुझे नहीं लगता कि सिस्टम में कोई समस्या है। अगर आप शुरुआती सीजन में मजबूती चाहते हैं, तो दुर्भाग्य से आपको आईपीएल में जाने वाले खिलाड़ियों को रोकना होगा। वे पहले टेस्ट से ठीक पहले सीजन के शुरुआती दौर में वहां खेल रहे हैं। आपको इसके लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तैयारी की जरूरत है।”

बता दें कि इंग्लैंड की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था, जिनमें बेन स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर था। वहीं, जोफ्रा आर्चर को इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में खरीद लिया गया है कि वे आईपीएल 2022 नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में आर्चर को खरीदा है। इससे पहले जो रूट भी अपना नाम ऑक्शन में देना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button