वायरल हुआ तमिल में छपा ग्लेन मैक्सवेल का वेडिंग कार्ड, आईपीएल के शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस

,नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह अपनी मंगेतर विनी रामन से 27 मार्च को शादी करेंगे। मैक्सवेल और विनी की सगाई साल 2020 में भारतीय वेशभूषा में हुई थी जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी शादी भी भारतीय रीति रिवाज के अनुसार ही होगी।
मैक्सवेल की शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड के वायरल होने की वजह है कि यह कार्ड तमिल भाषा में छपा है। मैक्सवेल और विनी की शादी मेलबर्न में होगी।
मार्च के अंत में मैक्सवेल शादी कर रहे हैं और आईपीएळ 2022 का आगाज अफ्रेल की शुरुआत में हो सकता है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि मैक्सवेल शुरुआती कुछ मैचों में आरसीबी के लिए नहीं खेले दिखेंगे।
मैक्सवेल आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक है, उन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
मैक्सवेल के लिए आईपीएळ 2021 बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 15 मैचों में लगभग 43 की औसत से 513 रन जड़े थे। वहीं कई मैचों में उन्होंने आरसीबी को अकेले दम पर जीत भी दिलाई थी। एबी डी विलियर्स के जाने के बाद आरसीबी में मैक्सवेल की भूमिका अहम होने वाली है। उम्मीद है कि वह आगामी सीजन में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।