‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आएंगे यश? करण जौहर ने सवाल का दिया सीधा जवाब

फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सुनने को मिला कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में यश (Yash) नजर आएंगे, जिस पर करण जौहर (Karan Johar)ने रिएक्ट किया है।
करण जौहर ने अफवाहों को बताया बकवास
ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में हाल ही में सुनने को मिला कि फिल्म के दूसरे पार्ट में यश नजर आएंगे। इस बारे में जब करण जौहर से बात की गई तो उन्होंने ई-टाइम्स को जवाब देते हुआ कहा, ‘ये सब बकवास है। हमने किसी को अप्रोच नहीं किया है।’ याद दिला दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट में देव के किरदार को लेकर सस्पेंस जारी है। देव के लिए ऋतिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम सामने आ चुका है। चूंकि देव के किरदार से ही शिवा की टक्कर होगी, ऐसे में इस किरदार के लिए एक दमदार नाम की जरूरत है।
देव पर क्या बोले थे अयान मुखर्जी
बता दें कि देव का किरदार दूसरे पार्ट के लिए काफी अहम है, पहले पार्ट में इसकी कुछ झलकियां दिखाई थीं, लेकिन चेहरे पर से पर्दा नहीं उठा था। कुछ दिन पहले अयान ने एक इंटरव्यू में देव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अगर सच कहूं तो लंबे समय से हम देव के कैरेक्टर के चेहरे के खुलासे के साथ ही फिल्म को खत्म करने वाले थे, लेकिन बहुत सोच विचार और ऑडियंस के मन में कुछ क्यूरियोसिटी पैदा करने की इच्छा के साथ हमने फिल्म को वहीं खत्म कर दिया।’
250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.39 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।