दिल्ली

‘जांच रोकी नहीं गई है’ : मंत्री के पुत्र पर किसानों की ‘हत्‍या’ के आरोप पर PM मोदी

मामले में अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा अक्‍टूबर माह से जेल में है लेकिन पिता अजय मिश्रा टेनी अभी भी मंत्रिमंडल में हैं.

नई दिल्‍ली : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के वाहन के कथित तौर पर  किसानों को कुचलने के मामले में यूपी की योगी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. ANI की स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्‍यू के दौरान इस बारे में पूछे गए सवाल पर पीएम ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट जो भी कमेटी बनाना चाहता था, जांच के लए जो जज नियुक्ति करना चाहता था राज्‍य सरकार ने उसके लिए सहमति दी. राज्‍य सरकार इस मसले में पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.

मामले में अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा अक्‍टूबर माह से जेल में है लेकिन पिता अजय मिश्रा टेनी अभी भी मंत्रिमंडल में हैं. इस आरोप कि बीजेपी इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, को मोदी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. देश की विविधता का सम्‍मान नहीं करने के विपक्ष के आरोप को लेकर पूछ गए सवाल पर पीएम ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी क्षेत्रीय आंकाक्षाओं को पूरा करना होगा. मैं भी एक सीएम था और राज्‍यों की आकांक्षाओं को समझता था. पहले भारत आने वाले नेता केवल दिल्‍ली जाते थे लेकिन मैं उन्‍हें अलग राज्‍यों में ले गया. मैं चीन के राष्‍ट्रपति को तमिलनाडु लेकर गया. विदेश के अन्‍य नेताओं को भी देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में लेकर गया. मैं सबको साथ लेकर चलने पर विश्‍वाास करता हूं लेकिन दुर्भाग्‍य से आज कुछ नेता विविधता को एक-दूसरे के विरोध के लिए उपयोग कर रहे हैं.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button