खेल

India vs Pakistan मैच देखने वाले फैंस को झटका, 60 हजार से ज्यादा टिकटें एक झटके में ‘सोल्ड आउट’

नई दिल्ली

ICC T20 World Cup 2021 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मेजबानी में हुआ था, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अब जल्द होने वाला है तो टीम इंडिया के पास बाउंस बैक करने का मौका, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये मुश्किल होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप होना है और टीम इंडिया का सामना एक बार फिर से लीग फेज में पाकिस्तान से होगा, जिसने पिछले टूर्नामेंट में भारत को 10 विकेट से हराया था। ये मैच फिर से हाई-वोल्टेज मैच होगा और इससे पहले इस मुकाबले के 60 हजार टिकट बिक चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में मुकाबला होगा, जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में होगा। इस स्टेडियम की क्षमता करीब 1 लाख है और ऐसे में इस स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। हालांकि, आईसीसी ने शुरुआत में इस स्टेडियम के 60 हजार टिकट ही सेल किए हैं, क्योंकि अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों की क्षमता आधी की जाती है तो भी करीब 60 हजार लोगों को एंट्री मिलेगी। हैरान करने वाली बात ये है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए जारी किए गए 60 हजार टिकट महज 4 घंटे में बिक गए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए उत्साहित रहने वाले फैंस के लिए ये झटका है कि 60 हजार टिकट बिक चुके हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वेटलिस्ट के आधार पर भी कुछ फैंस को टिकट देने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए फैंस को एक-एक लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। आईसीसी हॉस्पिटालिटी प्रोग्राम के तहत कुछ टिकट अभी सोल्ड नहीं हुए हैं, लेकिन इसमें एक टिकट की कीमत 1200 डॉलर यानी करीब 90 हजार रुपये के आसपास है। सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 हजार से ज्यादा टिकटों की प्री-सेल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए हुई थी, जो बिक चुकी हैं।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button