क्या हार्दिक पांड्या अब सच में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना भी चाहते हैं, VIDEO में खुद दिया जवाब

काफी सवाल खड़े हुए कि हार्दिक पांड्या अगर फिट नहीं है तो उनको क्यों टीम में रखा गया है और अगर फिट हैं तो गेंदबाजी क्यों नहीं करते.
नई दिल्ली:
भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा अच्छा नहीं रहा. इस दौरे पर पहले टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार और फिर उसके बाद वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप ने भारतीय टीम के थिंक टैंक को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. वनडे टीम से हार्दिक पांड्या के बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम का बैलेंस एकदम से बिगड़ गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में एकअच्छे फिनिशर की कमी टीम में साफ देखी गई. केएल राहुल को समझ नहीं आया मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया जाए या फिर गेंदबाज. टी20 वर्ल्डकप के बाद से हार्दिक पांडया भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं वर्ल्डकप में भी उनका गेंदबाजी ना करना टीम को काफी महंगा पड़ा था. काफी सवाल खड़े हुए कि हार्दिक पांड्या अगर फिट नहीं है तो उनको क्यों टीम में रखा गया है और अगर फिट हैं तो गेंदबाजी क्यों नहीं करते. कई बार ये भी बातें सामने आईं कि क्या हार्दिक एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने भी चाहते हैं या नहीं.
या नहीं.
‘बैक स्टेज विद बोरिया’ में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने साफ-साफ कहा कि वे एक ऑलराउंडर के रूप में ही खेलना चाहते हैं और अब वे एकदम फिट हो गए हैं. हार्दिक ने कहा कि ये ही मेरा प्लान भी है वे एक ऑलराउंडर के रूप में ही भविष्य में भी खेलना चाहते हैं. अभी मैं एक ऑलराउंडर के रूप में अच्छा भी महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा अगर कुछ भी गलत नहीं हुआ तो वे वर्ल्डकप, भारतीय टीम, आईपीएल में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि शुरुआती दिनों में महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी बहुत मदद की है. इंटरव्यू में उन्होंने धोनी की जमकर तारीफ की.
कैसे कप्तान होंगे हार्दिक
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को आईपीएल में अब अहमदाबाद की टीम का कप्तान बनाया गया है. 15 करोड़ रुपयों में अहमदाबाद की टीम ने उनको खरीदा है. उनके अलावा इस टीम में राशिद खान और शुबमन गिल को भी शामिल किया है. अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को ऐसे कप्तान के रूप में देखता हूं कि सबको ड्रेसिंग रूम में आजादी फील हो.