छात्रों की पिटाई -नौकरी के बदले यूपी सरकार ने युवाओं पर बरसाए डंडे:अखिलेश

छात्रों की पिटाई पर सपा ने भाजपा को घेरा, अखिलेश बोले-नौकरी के बदले यूपी सरकार ने युवाओं पर बरसाए डंडे
लखनऊ
रोजगारी को लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा पीटे जाने पर छात्रों के हॉस्टल में तोड़फोड़ को लेकर एक बार फिर सपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। गणतंत्र दिवस के दिन भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जब भी युवाओं ने नौकरी और अपने अधिकार मांगे तो प्रदेश सरकार ने उन पर डंडो से प्रहार किया है। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने पहले पुलिस से छात्रों को पकड़वाया और फिर उनकी पिटाई करवाई। इतना ही नहीं पुलिस ने छात्रों के हॉस्टल हाकर भी तोड़फोड़ की है। बता दें कि इस बार प्रदेश में कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। कभी कोविड तो कभी पेपर लीक को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा, जिसके चलते युवाओं में खास आक्रोश फैल गया।
1500 छात्रों पर मुकदमा, लाठीचार्ज करने तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
प्रयाग स्टेशन पर हंगामा करने वाले छात्रों की पहचान करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मंगलवार देररात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज से कुछ छात्रों की पहचान की थी। उसी आधार पर प्रदीप कुमार, मुकेश यादव, आदित्य पटेल और राजकुमार पटेल को नामजद और 1500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस टीम पर पथराव, सरकारी काम में बाधा, रेलवे ट्रैक जाम करना, उपद्रव मचाना, ट्रेन रोकने की कोशिश करना और आगजनी की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्रों ने माल गाड़ी रोक दी है और उसमें आगजनी कर सकते हैं। नियंत्रण करने पुलिस पहुंची तो छात्रों ने पथराव किया था। इसके बाद वहां गुरिल्ला युद्ध चला। एक तरफ पुलिस छात्रों को रेलवे ट्रैक से भगा रही थी तो दूसरी ओर ट्रैक पर आ जा रहे थे। पुलिस ने दौड़ाया तो जाकर लॉज में छिप गए। पुलिस पर पत्थर फेंके गए। वीडियो की मदद से पुलिस ने पहचान की थी। उन तीन सिपाहियों की पहचान करके उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।