गुजरात

कुर्सी पर हाथ जोड़कर बैठा अधिकारी, झड़ाझड़ नोटों की हो रही बारिश, सच्चाई जान आप भी कहेंगे- ‘वाह’

गुजरात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक अधिकारी अपनी कुर्सी पर हाथ जोड़े हुए बैठा है और लोग उस पर नोटों की बारिश कर रहे हैं. इसकी वजह जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे.

गुजरात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक सरकारी दफ्तर के अंदर नारेबाजी करते और विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधिकारी अपनी कुर्सी पर हाथ जोड़े हुए बैठा है, जबकि प्रदर्शनकारी गले में तख्तियां लटकाए हुए गुजराती भाषा में उस पर आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही, प्रदर्शनकारी अपने साथ नोटों के बंडल लेकर आए हैं और गुस्से में अधिकारी पर इन नोटों को फेंकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
एक यूजर ने इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ले खा! कितनी हराम की कमाई खाएगा, जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब.” उसने यह भी कहा कि अधिकारी ने शायद अपनी नौकरी पाने के लिए रिश्वत दी होगी और अब वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पैसा पहुंचा रहा होगा. हालांकि, वीडियो गुजरात के किस इलाके का है, इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

अधिकारी पर गुस्सा उतारते लोग
वीडियो में प्रदर्शनकारी अधिकारी से शिकायत कर रहे हैं कि उनके इलाकों में गंदा पानी आ रहा है. एक व्यक्ति का कहना है, ‘मेरी सोसाइटी में गंदा पानी आता है.’ तो दूसरा कहता है, ‘बिस्मिल्लाह सोसाइटी में भी.’ इसके बाद लोग अधिकारी से पूछते हैं, ‘कितना पैसा खाएगा? ले और खा.’ गुस्से में प्रदर्शनकारी अपने लिफाफों से पैसे निकालते हैं और अधिकारी पर नोटों की बारिश कर देते हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button