क्राइम

अभिनेत्री यौन हमले में केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

कोच्चि

केरल उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री यौन हमला मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप को 27 जनवरी तक गिरफ्तार करने से पुलिस को रोक दिया है। कोर्ट ने दिलीप सहित अन्य आरोपियों को 23, 24 और 25 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि वे पूछताछ और अन्य आवश्यक जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें कि केरल हाईकोर्ट मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप को जांच अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने के मामले में अग्रिम जमानत देने की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अंतरिम आदेश जारी किया और 27 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

दिलीप पर आरोप है कि वर्ष 2017 में एक अभिनेत्री पर कथित यौन हमला करने को लेकर उनके और अन्य पांच लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच कर रहे अधिकारियों को उन्होंने कथित तौर पर धमकाया था।

उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने 21 दिसंबर को तीन गवाहों को समन करने की अनुमति दे थी लेकिन अन्य को समन करने का अनुरोध खारिज कर दिया था। शिकायत के मुताबिक पीड़िता और तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री का 17 फरवरी 2017 की रात आरोपियों में शामिल कुछ लोगों ने अपहरण कर करीब दो घंटे तक कार में कथित छेड़छाड़ की और व्यस्त इलाके में भाग गए। शिकायत के मुताबिक कुछ आरोपियों ने ब्लैकमेल करने के लिए पूरी घटना का वीडियो बनाया। इस मामले में 10 आरोपी हैं जिनमें से पुलिस ने शुरुआत में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में दिलीप को भी गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button