अभिनेत्री यौन हमले में केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

कोच्चि
केरल उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री यौन हमला मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप को 27 जनवरी तक गिरफ्तार करने से पुलिस को रोक दिया है। कोर्ट ने दिलीप सहित अन्य आरोपियों को 23, 24 और 25 जनवरी को जांच अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि वे पूछताछ और अन्य आवश्यक जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बता दें कि केरल हाईकोर्ट मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप को जांच अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने के मामले में अग्रिम जमानत देने की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अंतरिम आदेश जारी किया और 27 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।
दिलीप पर आरोप है कि वर्ष 2017 में एक अभिनेत्री पर कथित यौन हमला करने को लेकर उनके और अन्य पांच लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच कर रहे अधिकारियों को उन्होंने कथित तौर पर धमकाया था।