बुरे फंसे इंग्लैंड के खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाड़ियों की शराब पीकर हंगामा करने की जांच शुरू की

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट और अन्य खिलाड़ियों के देर रात तक शराब पीने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। खिलाड़ियों की इस हरकत को रोकने के लिए पुलिस को होटल आना पड़ा।
खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड और नाथन लियोन को भी एक वीडियो में देखा गया जो एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जश्न मना रहे थे।
Surely the Aust cricket team can have a beer? Whats with the police all of a sudden, in all states pic.twitter.com/4ITdJX3K0K
— Ben Roads ?? (@ben_roads) January 18, 2022
ईसीबी ने कहा, ”सोमवार तड़के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के सदस्यों ने होबार्ट में होटल के टीम क्षेत्रों में एक पेय (शराब) साझा किया।” बयान के मुताबिक, ” होटल प्रबंधन को होटल के एक अतिथि द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में आम बात है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।”
उन्होंने कहा, ” होटल प्रबंधन और तस्मानिया पुलिस ने जब खिलाड़ियों को अपने कमरों में जाने के लिए कहा तो खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के अधिकारियों ने ऐसा ही किया। इंग्लैंड की टीम ने किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त की है।” इस वीडियो को कथित तौर पर इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने बनाया है।
‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के मुताबिक, ”लियोन और कैरी इस दौरान टीम की टेस्ट जर्सी में थे। उन्होंने एक रात पहले एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज की थी। खबर के मुताबिक , ”तस्मानिया पुलिस ने पुष्टि की कि नशे में शोर मचाने की शिकायत मिलने पर उनके अधिकारी सुबह छह बजे होटल पहुंचे थे। खिलाड़ियों को उनके कमरों में भेज दिया गया था और इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। ”