अजय देवगन ने अपने 20 साल के वर्जन को लिखी चिट्ठी

नैशनल यूथ डे (National Youth Day) पर अजय देवगन का एक पोस्ट वायरल है। उन्होंने अपने 20 साल के वर्जन के लिए एक नोट लिखा है। उन्होंने उम्मीद की है कि उस 20 साल के वर्जन को ये नोट पसंद आएगा। उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया है जब वह ऐक्टर बनने की कोशिश में थे। उन्होंने रास्ते में आने वाली रुकावटों, असफलताओं और लोगों की आलोचनाओं के बारे में 20 साल के अजय देवगन को आगाह किया है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उन्होंने खुद को डांस सीखने की सलाह भी दी है। बता दें कि अजय देवगन की गिनती बॉलीवुड के अच्छे डांसर्स में नहीं होती।
ऐक्टर बनने से पहले दी ये सलाह
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को भारत में नैशनल यूथ डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपने 20 साल के वर्जन के लिए एक इंट्रेस्टिंग नोट लिखा है। अजय का कैप्शन है, इस युवा दिवस पर 20 साल के अजय देवगन के लिए कुछ शब्द लिखने का फैसला लिया, उम्मीद करता हूं उसे पसंद आएंगा, फिर लिखा है, प्रिय 20 साल के ‘मैं’, तुम इस दुनिया में एक ऐक्टर के तौर पर पहचान बना रहे हो।
ईमानदारी से कहूं तो तुमको कुछ बहुत कड़वे रिजेक्शन झेलने पड़ सकते हैं। शर्मीले और अलग चलने वाले तुम फिट होने की बहुत कोशिश करोगे लेकिन बुरी तरह असफल होना पड़ेगा। लोगों की आलोचना और उम्मीदें काफी हार्ड होंगी, इनकी वजह से तुम अपने सपनों को भी संदेह की नजर से देखने लगोगे। तुम सफल से ज्यादा असफल होगे।
अजय ने लिखा, लेकिन एक राज खोल देता हूं, ये सब बेकार नहीं जाएगा… क्योंकि एक दिन धीरे-धीरे लेकिन जरूर, तुम्हें यह अहसास होगा कि जो तुम हो वही बने रहना ही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए थोड़ा ठहर लो पर रुकना मत। आगे बढ़ते जाओ दुनिया की उम्मीदों को अपनी रुकावट मत बनने दो। हमेशा सच्चे रहे, हमेशा अपनी तरह रहो। साथ में डांस करना सीख लो इससे आगे चलकर तुम्हें मदद मिलेगी। तुमसे बड़े, समझदार और अच्छे देखने वाले अजय की तरफ से तुम्हें प्यार। अजय के इस पोस्ट पर उनके फैन्स प्यार लुटा रहे हैं।