इशांत शर्मा के टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस हुए कोहली से नाराज :-IND vs SA

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस करने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जोहानिसबर्ग टेस्ट में पीठ में जकड़न के कारण नहीं खेल सके विराट कोहली अपने 99वें टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरे हैं।
विराट कोहली के टीम में वापस आने से जहां कुछ फैंस खुश दिखे, तो वहीं टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा के प्लेइंग XI से बाहर होने के फैसले पर कुछ फैंस काफी नाराज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है।
A look at #TeamIndia's Playing XI for the third Test ?
Follow the game here – https://t.co/rr2tvBaCml #SAvIND pic.twitter.com/7Z8Ms8a82w
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कोहली ने दो अनुभवी तेज गेंदबाजों में से किसी एक को चुनना के फैसले को मुश्किल बताया। इशांत ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं, जिसमें 11 बार पांच विकेट लिए हैं।
कोहली ने कहा, “पिच अच्छी लग रही है, उस पर घास है लेकिन इस जगह पर बोर्ड पर रनों के होने से अच्छे नतीजे मिले हैं। हम उसके बाद उन पर दबाव बनाने के लिए अपने गेंदबाजों के कौशल का उपयोग करेंगे।” इशांत (शर्मा) या उमेश को खेलना है या नहीं, यह एक कठिन फैसला था, लेकिन उन्होंने हाल ही में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है।
Dropping Second Highest Wicket Taker As A Pacer In Test Cricket For India Is Seriously Not A Worthy Decision By Captain Virat Kohli.
Umesh Yadav Is Playing Instead Of Ishant Sharma In 3rd Test Against South Africa.
— Anshul Sunita Bhardwaj (@anshulsunita7) January 11, 2022
इशांत की जगह उमेश को शामिल करने का निर्णय कुछ फैंस को पसंद नहीं आया, इस तथ्य को देखते हुए कि भारतीय टीम प्रबंधन ने हाल ही में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर्स का समर्थन किया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने पुजारा और रहाणे की अनुभवी लेकिन संघर्षरत जोड़ी का समर्थन किया है, खासकर जब विहारी और श्रेयस अय्यर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Ishant hasn't done much wrong to fall out of favour so quickly, not even in the top 4 bowlers overseas. Thought this quick snubbing will change with Dravid…
— Manya (@CSKian716) January 11, 2022