देश

अब किसी भी रेलवे स्‍टेशन में बगैर मास्‍क एंट्री नहीं को सकेगी:रेल मंत्रालय

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने स्‍टेशनों और ट्रेनों में सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं. अब किसी भी रेलवे स्‍टेशन में बगैर मास्‍क एंट्री नहीं को सकेगी. इसके अलावा कोरोना संक्रामण रोकने और कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं. स्‍टेशनों पर अचानक प्रवासियों की भीड़ बढ़ने पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि हालात को सामान्‍य रखने में मदद की जा सके.

नई दिल्‍ली.

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railways) ने स्‍टेशनों और ट्रेनों में सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं. अब किसी भी रेलवे स्‍टेशन में बगैर मास्‍क एंट्री नहीं हो सकेगी. इसके अलावा कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज देने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं. स्‍टेशनों पर अचानक प्रवासियों की भीड़ बढ़ने पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि हालात को सामान्‍य रखने में मदद की जा सके. स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, जीएम और डीआरएम के साथ मीटिंग कर इंतजामों की वर्चुअल समीक्षा की है.

मौजूदा समय पूरे देश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभिन्‍न रेलवे जोन और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों के लिए रेलवे अस्पतालों और बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे के उपयोग को सुविधाजनक बनाया जाए. वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वी के त्रिपाठी, बोर्ड के सदस्य, रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी जोनल रेलवे/पीएसयू के महाप्रबंधक (जीएम) और मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) शामिल हुए.

COVID-19 संक्रमण रोकने को गाइडलाइन

  • रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क के लोगों को इंट्री नहीं दी जाएगी.
  • रेलवे स्टेशनों पर मास्क लगाने, हाथों की सफाई और अन्य एहतियाती उपायों के बारे में लगातार घोषणाएं की जाएंगी.
  • मास्क पहनने और अन्य एहतियाती उपायों को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
  • कोविड की वर्तमान स्थिति के दौरान आपात स्थिति में, विशेष स्टेशनों के संचालन या रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों/प्रवासियों की संख्या में अचानक वृद्धि की समीक्षा करना है, ताकि हालात सामान्‍य करने में मदद मिल सके.
  • टीकाकरण: रेलवे के कर्मचारी और उनके बच्चों का टीकाकरण और रेलवे के फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने का प्रावधान.
  • दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, जिओलाइट स्टॉक और अन्य आवश्यक चिकित्सा सहायता और वेंटिलेटर की कार्यप्रणाली, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक और अन्य उपकरण जो कोविड उपचार में महत्वपूर्ण हैं.
  • ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू करना (कुल स्वीकृत ऑक्सीजन संयंत्रों में से 78 पहले ही शुरू हो चुके हैं और 17 चालू होने बाकी हैं).

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button