खेल

IND vs SA: ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया रवाना, खास अंदाज में नजर आए सूर्य-इशान

,नई दिल्ली

19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत और मेजबान टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैच शुरू होगा। इसके लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है। हालांकि मौजूदा समय में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में उपस्थित हैं, जो मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अनुभवी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी अवसर दिया है। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा इसमें शामिल हैं। इसी बीच सूर्य कुमार यादव ने एक फोटो शेयर की है जिसमें ईशान किशन,  भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए सूर्य कुमार यादव ने कैप्शन में लिखा कि आने वाली अपने लड़कों के साथ चुनौतियों के लिए तैयार हैं हम।

19 जनवरी से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद शमी को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। ये सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विराट कोहली से लिमिटेड ओवर की कप्तानी वापस लेने के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज हैं। रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी टी-20 में वापसी हुई थी।

ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। वाशिंगटन सुंदर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण  अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

कब और कहां है मैच
19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल
21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल
23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button