कपड़े, सर्जिकल और N95 रेस्पिरेटर फेस मास्क में क्या है बड़ा अंतर?

दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के नए-नए जानलेवा वेरिएंट्स से बचने के लिए लोग अपनी तरफ से कोई चूक नहीं करना चाहते हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स से बचने के लिए सबसे पहले फेस मास्क को पहनना बेहद जरूरी बताया गया है।

2/7आए दिन लोगों के लिए डर का सबब बनने वाले कोरोना के नए-नए वेरिएटंस को देखते हुए लोग इस बात को लेकर काफी कंफूज हैं कि आखिर कौन सा फेस मास्क उन्हें कोरोना से सुरक्षा देने में बेहतर साबित हो सकता है।

3/7हालांकि, कोविड -19 की वर्तमान स्थिति में विशेषज्ञ वायरस के संपर्क में आने से रोकने के लिए डबल मास्किंग का सुझाव देते हैं। बावजूद इसके आजकल कोरोना से बचे रहने के लिए चेहरे पर लगाए जाने वाले फेस मास्कों में सबसे ज्यादा जिस मास्क की चर्चा हो रही है, वह N-95 मास्क है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर N95 मास्क, कपड़े का फेस मास्क और सर्जिकल मास्क में आखिर क्या है अंतर।

4/7N95 रेस्पिरेटर- N-95 रेस्पेरेटर्स एक पीपीई है। यह एक टाइट सील फेस मास्क है जो 95 प्रतिशत 0.3 माइक्रोन कणों को फिल्टर कर सकता है। ये दूसरे मास्क के ढीले सिरों या उनकी पतले मेटेरियल के जरिए फिसलने वाले पार्टिकुलेट मैटर से सुरक्षा प्रदान करता है। ये पहनने वाले और संक्रमित व्यक्ति के आस-पास खड़े व्यक्ति दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है। इस मास्क का डिजाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले वर्कर के लिए किया गया है।

5/7किस तरह के N-95 Respirators मास्क से बचना चाहिए? ऐसे N-95 Respirators जिसमें एक खास तरह का वाल्व लगा होता है। ऐसे मास्क जिनकी ओपनिंग सामने की तरफ हो। यानी जिसका वन वे वाल्व हो उसे भी पहनने से बचना चाहिए। ये मास्क आपकी तरह आने वाले छोटी बूंदों से नहीं बचाते हैं। इसलिए ऐसे मास्क पहनना ठीक नहीं।

6/7सर्जिकल मास्क- सर्जिकल मास्क एक ढीला-ढाला मास्क होता है जो पहनने वाले और संक्रमित व्यक्ति या आस-पास के संभावित कंटैमिनेंट के बीच एक फिजिकल बैरियर पैदा करके तकरीबन 60 फीसदी रेस्पाइरेटरी पार्टिकल्स को छानने की क्षमता रखता है।सर्जिकल मास्क को हर इस्तेमाल के बाद डिस्पोज किया जाना चाहिए।

7/7कपड़े वाला मास्क- कपड़े वाला मास्क ड्रॉपलेट्स स्प्रे को 8 फीट से 2.5 इंच तक कम कर सकते हैं। होममेड क्लॉथ मास्क की प्रभावशीलता काफी हद तक इसके डिजाइन पर निर्भर करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, आपके शरीर में वायरस को प्रवेश करने से रोकने के लिए लेयर्ड कॉटन क्लॉथ मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।