देश

केजरीवाल बोले,मुझे मौका दीजिए मैं बनवाऊंगा स्कूल और अस्पताल’

केजरीवाल बोले, ‘सपा ने कब्रिस्तान तो योगी ने सिर्फ श्मशान बनवाए, मुझे मौका दीजिए मैं बनवाऊंगा स्कूल और अस्पताल’
साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को लखनऊ पहुंचे दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भी महारैली कर चुनावी शंखनाद कर दिया है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यूपी की पिछली सरकार (सपा) और वर्तमान की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही लोगों से अपील की वह आम आदमी पार्टी को एक मौका दें।

लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित आम आदमी पार्टी की महारैली को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में केवल श्मशान घाट बनवाए तो वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने शासन काल में सिर्फ कब्रिस्तानों का निर्माण करवाया था। हालांकि अब केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में पारा बढ़ना तय है, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से श्मशान-कब्रिस्तान के जिन्न को बोतल से बाहर निकाल दिया है।
इसके अलावा महारैली में संबोधन के दौरान दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने यूपी की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही तंज कसते हुए कहा कि, ‘साल 2017 में देश में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश आकर कहा था कि यदि यूपी में कब्रिस्तान बनते हैं तो श्मशान घाट भी जरूर बनने चाहिए।’
इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में एक भी ढंग का काम किसी पार्टी ने नहीं किया, अगर पिछली सरकारों ने यहां कब्रिस्तान बनवाए तो मौजूदा योगी सरकार ने केवल और केवल श्मशान घाट बनवाए।

केजरीवाल ने इस जनसभा में अगले विधानसभा चुनावों में जनता से उनकी पार्टी को एक मौका देने की बात भी कही। साथ ही दिल्ली सीएम ने उत्तर प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी विपक्षी पार्टियों को घेरा और कहा कि, “मुझे स्कूल और अस्पताल बनवाने आते हैं। मैंने दिल्ली में ये दोनों चीजें बनवाईं हैं और उत्तर प्रदेश में भी बनवा दूंगा।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button