देश

चलो महंगाई पर बोलो, सपा प्रवक्ता की बात पर बीजेपी नेता ने साधी चुप्पी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके पहले, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करीब 200 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई है, जिसको लेकर बीजेपी और समाजवादी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक टीवी डिबेट के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि इत्र का इंकलाब होगा और बीजेपी का उत्तर प्रदेश से खदेड़ा होगा।

‘आजतक’ के डिबेट शो ‘दंगल’ के दौरान सपा प्रवक्ता ने कहा, ”भाजपा इत्र के कारोबार को बदनाम करना चाहती है, इत्र की नगरी और इत्र के सुगंध को भाजपा बदनाम करने की कोशिश न करे। यही इत्र वाले 2022 में भाजपा की दुर्गंध को हटाएंगे।” अनुराग भदौरिया ने पूछा कि ओपी जायसवाल क्या करते हैं बताइए। इन सवालों पर भाजपा प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, ”इतनी भगदड़ क्यों मची है? कभी आप लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, कभी वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हैं।”

वहीं, बीएसपी प्रवक्ता डॉ एम एच खान ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा कि वे क्या अमित शाह के बेटे के बारे में बताएंगे? बसपा प्रवक्ता ने कहा, ”अमित शाह के बेटे की संपत्ति 3-4 साल में 50 गुना कहां से बढ़ गई? सोना विदेश से कैसे आया और किस एयरपोर्ट से आया, इसका जवाब दीजिए।”
टीवी डिबेट के दौरान एंकर ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा, ”आपको याद होगा कि आप विकास के एजेंडे के साथ उतरे थे लेकिन जब अमित शाह रैली में बोलते हैं तो वे क्यों विकास की बात नहीं करते हैं? वे आर्टिकल 370 की बात करते हैं, तीन तलाक की बात करते हैं। मथुरा का एजेंडा चुनाव में आ जाता है, रामलला का मुद्दा पहले से ही चल रहा था। जबकि अखिलेश यादव बताते हैं कि कन्नौज में सपा क्या-क्या योजनाएं ला रही थी और भाजपा ने वो सब नहीं किया।”

इस सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने एंकर से कहा, ”क्या आपने अमित शाह का पूरा भाषण सुना? और क्या आर्टिकल 370 हटाने की बात करना गलत है?” इस दौरान बसपा के प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता से कई सवाल पूछ लिए। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने भी केके शर्मा से कहा कि वह महंगाई पर ही बोल दें। हालांकि, भाजपा प्रवक्ता बार-बार यह कहते रहे कि पहले सभी को चुप कराइए, नहीं तो वह अपनी बात कैसे कह पाएंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button