व्हाइट बॉल कप्तानी विवाद पर राहुल द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ी :-Virat Kohli vs BCCI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की। राहुल द्रविड़ ने वर्चु्ल प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली कप्तानी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’ ईमानदारी से कहूं तो ये सिलेक्टर्स का काम है। अभी ऐसा माहौल नहीं है कि हम इस पर बात करें। हमारा फोकस टेस्ट सीरीज पर है।’
द्रविड़ ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक लीडर के रूप में विराट ने बेहतरीन भूमिका निभाई है और उम्मीद है कि आगामी सीरीज भी उनके लिए शानदार रहेगी। उन्होंने कहा,’ विराट ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में वो शानदार रहे हैं। वह उन लोगों में से जो वास्तव में क्रिकेट से प्यार करते हैं। उम्मीद है कि उनके लिए ये सीरीज शानदार रहेगी। टीम को इससे फायदा होगा।’

कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने के बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्होंने विराट कोहीली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। साउथ अफ्रीका दौरे पर आने से पहले विराट कोहली ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनसे किसी ने भी टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध नहीं किया था। उन्हें टेस्ट टीम चुने जाने के बाद सिलेक्टर्स ने बताया कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं। सिलेक्टर्स ने 8 दिसंबर को रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाने का ऐलान किया था।




