मनोरंजन

रेखा पर जान देते थे अमिताभ… तो इस सुपरस्टार के लिए धड़कता था जया बच्चन का दिल, हैंडसम एक्टर को देखकर गुड्डी ने…

अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही है. एक दौर था जब अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा था. आज भी इनसे जुड़े किस्से चर्चा में रहते हैं. अमिताभ बच्चन के अफेयर और प्यार के चर्चे तो बहुत होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन से पहले जया बच्चन का दिल किसके लिए धड़कता था.

मुंबई

अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ पर हमेशा ही उनके फैंस की नजर रही है. उनसे जुड़ी हर बात के बारे में शंहशाह के फैंस जानना चाहते हैं. एक दौर था जब बी-टाउन में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा से उनके अफेयर के चर्चे जोरों पर थे. हर तरफ यही चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन रेखा पर जान देते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती थी. अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़े चर्चों के बारे में तो सभी को जानकारी है. लेकिन, अमिताभ बच्चन से पहले जया बच्चन के दिल में कौन बसता था, क्या आपको इस बात की जानकारी है? जी हां, अमिताभ बच्चन से पहले जया बच्चन को बॉलीवुड के किसी और ही सुपरस्टार पर क्रश था.

जया बच्चन ने इस सुपरस्टार को लेकर अपनी पसंदगी का खुलासा भी खुद ही किया था. वैसे तो अभिनेत्री अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री को अक्सर पैप्स पर नाराज होते देखा गया है. ऐसे में शायद ही किसी की उनसे सवाल करने की हिम्मत हो. लेकिन, अभिनेत्री ने खुद ही एक बार खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड के एक स्टार पर फिदा थीं.

दिग्गज अभिनेत्री जिस सुपरस्टार पर फिदा थीं वह कोई और नहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए धर्मेंद्र थे. जया बच्चन ने इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ काम किया और एक घमंडी महिला का किरदार निभाया था. जया बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ ‘गुड्डी’ फिल्म में भी काम किया था, जो 1971 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुमिता सान्याल और प्राण जैसे स्टार भी नजर आए थे.

इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ काम करने से बहुत पहले से जया बच्चन धर्मेंद्र को पसंद करती थीं. उन्होंने कॉफी विद करण में इसका खुलासा किया था और बताया कि कैसे जब धर्मेंद्र शूटिंग के लिए आते तो वह सोफे के पीछे से छुपकर उन्हें देखती थीं. जया बच्चन ने कहा था- ‘जब मैं पहली बार धर्मेंद्र जी से मिली थी तो घबरा गई थी और सोफे के पीछे छुप गई थी. मुझे नहीं पता था कि धर्मेंद्र जैसे हैंडसम आदमी के आगे क्या करना है. मुझे आज भी याद है जब उनसे पहली बार मिली थी वह सफेद ट्राउजर और सफेद शर्ट में थे और ग्रीक गॉड की तरह लग रहे थे.’

वहीं धर्मेंद्र ने इस पर बात करते हुए कहा था कि ‘ये जया जी का मेरे प्रति प्यार और सम्मान था. मैं लंबे समय से अमिताभ और जया को जानता हूं. हमने शोले की शूटिंग के दौरान बहुत सारा समय साथ गुजारा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान बहुत सी यादें ताजा हो गईं.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button