CEO Vishal Garg: 900 कर्मचारियों को तीन मिनट में किया था बर्खास्त

वाशिंगटन
900 कर्मचारियों को जूम पर हटा देने वाले बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग के बारे में बड़ी खबर आई है जो यह है कि गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर जा रहे हैं। वाइस ने कंपनी के बोर्ड के एक मेल के हवाले से यह दावा किया है।
विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा गया
वाइस ने बेटर डॉट कॉम के बोर्ड के मेल के हवाले से कहा है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर जा रहे हैं। विशाल गर्ग की गैर-मौजूदगी में मुख्य वित्तीय अधिकारी केविन रेयान कंपनी का प्रबंधन देखें और बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक बेटर डॉट कॉम के बोर्ड ने नेतृत्व और सांस्कृतिक मूल्यांकन करने के लिए एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी फर्म को भी नियुक्त किया है।
इसी दिसम्बर की शुरुआत विशाल गर्ग तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने एक जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। गर्ग ने 1 दिसम्बर को कंपनी के 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर बुलाया और इन सभी को एक झटके में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। विशाल गर्ग के इस कदम का कंपनी में ही तेजी से विरोध शुरू हो रहा था।
बाद में विशाल गर्ग ने कर्मचारियों को छुट्टी करने के बारे में बाद में माफी मांगते हुए सफाई जारी की थी लेकिन उसके बाद भी विरोध कम नहीं हुआ। बीते दिनों ही कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इनसाइडर ने अपनी खबर में बताया था कि कंपनी की जनसंपर्क (पीआर) प्रमुख तान्या गिलोगली, विपणन प्रमुख मेलानी हैन और कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसीडेंट पैट्रिक लेनिहान ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
इसके बाद कई और इस्तीफों की उम्मीद जताई जा रही थी। माना जा रहा है कि इसी कंपनी ने अन्य कर्मचारियों को बाहर जाने से रोकने के लिए विशाल गर्ग को छुट्टी पर भेजा है।
विशाल गर्ग के कदम की आलोचना कर्मचारियों को निकाले जाने के तरीके के चलते भी ज्यादा हो रही है। गर्ग ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने में तीन मिनट भी नहीं लगाए। गर्ग ने वीडियो कॉल पर आते ही कर्मचारियों से कहा “अगर आप इस वीडियो कॉल के पार्ट हैं तो तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है।”
विशाल गर्ग ने जूम कॉल की शुरूआत करते हुए विशाल गर्ग ने मैं एक बुरी खबर लेकर आया हूं। उन्होंने कहा बाजार बदल गया है और हमें सर्वाइव करने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा। उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकेंगे। कंपनी को बाजार के भारी दबाव के चलते कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जो वो नहीं चाहती थी।
खास बात ये है कि विशाल गर्ग ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए जिस जूम कॉल का उपयोग किया उसकी अवधि तीन मिनट से भी कम रही। ऐसे में उनके इस कदम से कंपनी की छवि को भी भारी धक्का लगा है।