Breaking News

राजनीति संभावनाओं का खेल, कुछ भी संभव:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

लखनऊ

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। इसमें भविष्य में कुछ भी संभव है। मेरी पार्टी एनडीए में है। विकास और सामाजिक न्याय के काकटेल एजेंडे के साथ भाजपा के साथ उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है।

शनिवार को अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत में अनुप्रिया ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इससे पहले अनुप्रिया पटेल वाले अपना दल से गठबंधन की चर्चा को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले वह केंद्रीय मंत्री पद छोड़ें तब देखेंगे।

अखिलेश यादव के बयान कि उनके ही काम पर भाजपा फीता काटने का काम कर रही है, पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी भी सरकार के अच्छे कामों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नई सरकार की होती है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जितने मेडिकल कालेज बने, एक्सप्रेस-वे बने, एयरपोर्ट बने यह सब दिख रहे हैं।

अनुप्रिया पटेल ने एनडीए गठबंधन के तहत यूपी में सीटों पर दावेदारी पर कोई टिप्पणी नहीं की। चुनावी एजेंडा के सवाल पर बोलीं कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय और भाजपा सरकार के विकास कार्य के काकटेल के मुद्दे के साथ चुनाव में जाएगी।

उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार गंभीर है। बहुत जल्द सरकार इसका हल निकालेगी। यह मुद्दा 50 फीसदी से अधिक आबादी वाले पिछड़ा वर्ग से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में ओबीसी वर्ग के लिए “नाट फाउंड शुटेबल” का विकल्प समाप्त करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button