मनोरंजन

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के मंच पर रोने लगे धर्मेंद्र, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रोक पाईं आंसू- देखें Video

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस आशा पारेख ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों में ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘आया सावन झूमकर’, ‘शिकार’ और ‘आए दिन बहार के’ शामिल हैं। खास बात तो यह है कि एक बार फिर उनकी जोड़ी टीवी पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी। दरअसल, जल्द ही वे सोनी टीवी के ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में नजर आएंगे, जिससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। शो पर दोनों कलाकारों ने कंटेस्टेंट का डांस देखा और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। लेकिन शो के बीच ही धर्मेंद्र ने रोना शुरू कर दिया, उनके साथ-साथ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं।

शो में रक्तिम और आर्यन ‘आप की नजरों ने समझा’ गाने पर परफॉर्म करते हैं, जिसमें वह धर्मेंद्र व उनके बेटे सनी देओल की कहानी दिखाते हैं। इस परफॉर्मेंस को देख धर्मेंद्र अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते। दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा भी रोना शुरू कर देती हैं। वहीं गीता कपूर व आशा पारेख भी परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह जाती हैं।

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद धर्मेंद्र कहते हैं, “जिंदगी जब तक हम जिंदा हैं, एक जद्दोजहद है। यह जद्दोजहद खत्म नहीं होगी, यही चीज हमें लिये जा रही है। इस जद्दोजहद ने आप लोगों को यहां तक पहुंचाया है और यही चीज आपको और भी आगे ले जाएगी। मैंने भी बहुत जद्दोजहद की हैं और आज भी कर रहा हूं।”

जिंदगी से जुड़ी सीख देते हुए धर्मेंद्र ने आगे कहा, “वक्त पर सवार हो जाओ, वरना वक्त आप पर सवार हो जाएगा। वक्त की एक नकारात्मक चीज भी है।” उन्होंने वक्त पर कविता सुनाते हुए कहा, “उड़ाए लिए फिरता था जो वक्त, आज दामन छुड़ाने लगा। बंद होने लगे हैं सब दरवाजे मुझपर, जमाना खिड़कियों से तमाशा देखने लगा।”

इससे इतर शो पर गीता कपूर ने धर्मेंद्र से जुड़ी दिलचस्प बातें बताईं, जिसपर खुद एक्टर ने भी सहमति जाहिर की। गीता कपूर ने धर्मेंद्र के बारे में कहा कि जब भी रोमांटिक सीन किया जाता था, तब डायरेक्टर इनसे अपना हाथ नीचे रखने के लिए ही कहते थे। क्योंकि इनके हाथ के आकार के कारण एक्ट्रेस का चेहरा दिखाई नहीं देता था।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button