‘कम्युनिस्ट इन कांग्रेस…’ कन्हैया के कांग्रेस ज्वॉइन करने की खबरों पर मनीष तिवारी ने दी पार्टी को नसीहत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने की संभावना के बीच मंगलवार को इशारों-इशारों में अपनी ही पार्टी पर तंज किया.
नई दिल्ली.
कांग्रेस (Congress) में कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) और जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) के शामिल होने से पहले ही अलग-अलग सुर उठने शुरू हो गए हैं. एक ओर जहां पार्टी के कुछ नेताओं को लगता है कि इन दोनों के आने से गुजरात (Gujarat) और बिहार (Bihar) में कांग्रेस की हालत बदलेगी तो वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि यह दोनों नेता कुछ खास कमाल नहीं कर पाएंगे. इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमारमंगलम की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ का हवाला दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि वह पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, ‘कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं. अब शायद 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ के पन्ने फिर से पलटे जाएं. लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वो उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं. आज इसे फिर से पढ़ता हूं.’
माना जा रहा है कि तिवारी कन्हैया और जिग्नेश के पार्टी में शामिल होने के खिलाफ हैं. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बीते कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे तिवारी का ट्वीट कांग्रेस में पहला मुखर विरोध सामने आया है.

माना जा रहा है कि तिवारी कन्हैया और जिग्नेश के पार्टी में शामिल होने के खिलाफ हैं. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बीते कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे तिवारी का ट्वीट कांग्रेस में पहला मुखर विरोध सामने आया है.
भाकपा के टिकट से चुनावी मैदान पर उतरे थे कन्हैया
शनिवार को गुजरात विधायक और दलित नेता मेवानी ने मीडिया को बताया था कि वे और कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. मेवाणी के हवाले से कहा गया था, ’28 सितंबर को मैं, कन्हैया कुमार के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल होऊंगा.’