देश

Twitter के नये CEO बने हमारे भारतीय ,IIT के मुंबई पराग अग्रवाल

एक और भारतीय को दुनिया की एक दिग्गज कंपनी की कमान दी गई है. पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का सीईओ (Twitter new CEO) बना दिया गया है. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल की आख‍िर ऐसी कौन सी अन्य खूब‍ियां हैं जिनकी वजह से उन्हें यह कमान दी गई है गौरतलब है कि सोमवार को ही यह खबर आई कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही यह बताया गया कि पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है. ट्विटर के  CEO पद से इस्तीफा देने के बाद Jack Dorsey ने इसकी घोषणा कर दी. पराग अग्रवाल अभी कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे
ट्विटर के होने वाले इंडीपेन्डेंट बोर्ड चेयरमैन Bret Taylor ने कहा कि, ‘पराग ट्विटर को समझते हैं और कंपनी की विश‍िष्ट संभावनाओं की कद्र करते हैं. हमारी सबसे अहम प्राथमिकताओं को निभाने में उनकी भूमिका अहम रही है और मैं यह जानता हूं कि वह क्रियान्यवन को मजबूत करने और नतीजे देने में कमाल करेंगे. बोर्ड को पराग में काफी भरोसा है.’

संस्थान ने ट्वीट किया, ”हमारे पूर्व छात्र डॉ. पराग को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर बधाई। डॉ. अग्रवाल ने 2005 में आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 2011 में ट्विटर के लिए काम शुरू किया था और 2017 में वह सीटीओ नियुक्त किए गए थे।”

संस्थान के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनयिरंग विभाग के प्रोफेसर सुप्रतिम बिस्वास ने कहा, ”वह एक विशिष्ट प्रकार के टॉपर थे। वह बहुत ही सुव्यवस्थित और बहुत अच्छे व्यवहार के धनी थे। आईआईटी-मुंबई में शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनमें सभी गुण थे।”

बिस्वास ने कहा, ”हमें देश भर से टॉपर मिलते हैं। लेकिन उन सभी में शीर्ष पर रहने के लिए एक विशेष क्षमता की आवश्यकता होती है।” उन्होंने कहा कि आईआईटी के रजत पदक विजेता अग्रवाल को 2019 में ‘यंग एलुमनी अचीवर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। आईआईटी-मुंबई के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने कहा कि किसी विश्वविद्यालय के महत्व को प्राय: उसके पूर्व छात्रों की सामूहिक उपलब्धियों और उनके द्वारा अपने संस्थान के लिए लाए गए गौरव से आंका जाता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button