मनोरंजन

ड्रग्स केस: एक साल बाद डिफ्रीज हुआ रिया चक्रवर्ती का बैंक अकाउंट, कोर्ट ने वापस किया फोन और लैपटॉप

नई दिल्ली

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस केस में आए ड्रग्स एंगल के दौरान रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। NCB ने उनके बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए थे। वहीं, अब एक साल बाद एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट डिफ्रीज कर दिए गए हैं। रिया ने इस मामले में एक याचिका डाली थी, जिसे संज्ञान लेते हुए बैंक अकाउंट से लेकर उनके जब्त किए गए गैजेट्स भी वापस करने का फैसला लिया गया।

रिया ने की थी अपील

रिया चक्रवर्ती ने अपने बैंक अकाउंट डिफ्रीज करने की अपील में कहा था कि वो पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं और NCB ने उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। जिसकी वजह से उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट की जरूरत उन्हें अपने कर्मचारियों को सैलरी देने, टैक्स की जिम्मेदारियां पूरे रहें और जीएसटी पेमेंट्स करने के लिए पड़ती है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए भी बैंक अकाउंट में पड़े एमाउंट की जरूरत है, यही नहीं उनका भाई भी उन पर निर्भर है।

वहीं, एनसीबी ने एक्ट्रेस की इस याचिका का विरोध ये कहते हुए किया था कि केस में फाइनेंशियल जांच अभी भी जारी है। अगर एकाउंट डीफ्रीज किया जाता है तो जांच में अडचनें आ सकती हैं। वहीं, कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए रिया के एकाउंट को डीफ्रीज कर दिए हैं। इसके साथ ही उनकी एक मैकबुक प्रो एप्पल लैपटॉप और एप्पल आइफोन भी वापस कर दिया गया है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button