ट्रेन की टिकट कहीं खो जाए तो क्या होगा? जान लीजिए इससे जुड़ा रेलवे का नियम

नई दिल्ली
अगर आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो टिकट की अहमियत बेहतर पता होगी। टिकट नहीं होने की स्थिति में रेलवे की ओर से आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है, क्योंकि बेटिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म होता है। लेकिन क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने टिकट लिया था, लेकिन वो कहीं खो गया? ऐसे में आप कैसे सफर कर पाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है। जाहिर है ऐसी स्थिति में आपका सारा ध्यान टीटीई पर ही लगा रहेगा कि कहीं वो आपको पकड़ न ले और बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में फाइन न लगा दे। इसीलिए हम आपको रेलवे का एक ऐसा नियम बताने जा रहे हैं, जो इस स्थिति में निपटने में आपकी मदद कर सकता है, अगर कभी आपके साथ ऐसी घटना हुई तो। अगर आपने टिकट खरीदा है और वो कहीं खो गया है तो परेशान न हों। आइए जान लेते हैं इसको लेकर रेलवे नियम क्या कहता है?
रेलवे का नियम कहता है कि अगर आपका टिकट कहीं खो गया है और मोबाइल में भी टिकट दिखाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप मात्र 50 रुपये का जुर्माना देकर नया टिकट हासिल कर सकते हैं।
टिकट खो जाने की स्थिति में तुरंत टीटीई से संपर्क करें और उसे पूरी बात बताएं और नया टिकट जारी करने के लिए कहें। टीटीई इसके बदले में आपसे अतिरिक्त चार्ज लेगा और नया टिकट बना कर दे देगा, जिसकी मदद से आप आसानी से बिना किसी परेशानी के ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
रेलवे के कुछ और भी नियम हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मान लीजिए कि अगर किसी कारणवश आपको तय स्टेशन से आगे यात्रा करनी पड़ती है तो आप अपने मौजूदा टिकट को अगले स्टेशन तक के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको टीटीई से बात करनी होगी और अलग से एक मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा।