खेल

छीनी जा सकती है कोहली की कप्तानी, नाराज चयनकर्ता जल्द लेंगे फैसला- रिपोर्ट

यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में खिताबी जीत की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को प्रदर्शन काफी खराब रहा है और पहले दो मैचों में मिली हार के बाद वो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे बीसीसीआई काफी नाराज है और इस हफ्ते के अंत तक होने वाली बैठक में बड़े फैसले ले सकती है। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का असर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर नजर आ सकता है जिन्होंने पहले ही इस विश्वकप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहती है तो टी20 के बाद वनडे प्रारूप से भी कोहली से टीम की कप्तानी जा सकती है।

यूएई में खेले जा रहे टी0 विश्वकप में भारतीय टीम को पहले पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी उसे 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है। पहले दोनों मैच के दौरान  भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में औसत से भी खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं ,कि क्या बोर्ड 2023 विश्वकप को देखते हुए कप्तानी में बदलाव करेगा या फिर कोहली के पास कमान बरकरार रहेगी।

टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का ऐलान, टी20 का नया कप्तान और वनडे में बतौर कप्तान कोहली के भविष्य की चर्चा होगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्र ने कहा,’बोर्ड काफी नाखुश है और अब विराट कोहली की वनडे कप्तानी भी जारी रखने बड़ा सवाल है। भारत को अभी भी 3 मैच खेलने हैं और अगर किसी तरह से हम टूर्नामेंट में वापसी कर लेते हैं और सेमीफाइनल में जगह बना लेते हैं तो चीजें बदल सकती हैं, पर सच तो यही है कि अगर आप अभी मुझसे या किसी और से यह सवाल करेंगे तो आपको यही जवाब मिलेगा कि विराट कोहली का वनडे प्रारूप में कप्तान बने रहना मुश्किल है।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close