खेल

ENG vs SL: इयोन मोर्गन सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बने, धोनी और अफगान को पीछे छोड़ा

शारजाह

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से मात दी। बतौर कप्तान मोर्गन का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 43वीं जीत है। मोर्गन ने अबतक 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है। इंग्लैंड ने जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 26 रनों से शिकस्त देकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और शान से सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 19 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस हार के बाद श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

 

 

 

मोर्गन से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच ​जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 52 मैचों में से 42 जीते थे। अफगान ने रविवार को ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। उनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड था। धोनी ने 72 मैचों में 42 जीते थे। पाकिस्तान के सरफराज अहमद के नाम 37 मैचों में 29 जीत है। भाारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 47 मैचों में 29 जीत है।

 

इंग्लैंड ने जोस बटलर के नाबाद शतक की मदद से चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया। बटलर ने 67 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में किसी भी बल्लेबाज का यह पहला शतक है। बटलर ने 20वें ओवर में अंतिम गेंद पर लेग साइड में छक्का लगाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया। उनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने फॉर्म में लौटते हुए 40 रनों की पारी खेली। मोर्गन ने 36 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button